रक्षा बन्धन स्पेशल
![]() |
| Raksha Bandhan special |
रक्षा बन्धन का त्योंहार भाई- बहन के पवित्र रिश्ते के उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं ।
"ईस रक्षा बन्धन पर बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ उपहार में एक कसम जरूर लेनी होगी कि वे कभी भी किसी लड़की को बुरी नजर से नहीं देखें ।"
जो पुरुष अपनी बहन मां पत्नी तथा अन्य स्त्रीयों कि कद्र करता है , वह व्यक्ति हि इस समाज में उत्तम मान सम्मान का भागीदार होता है ।
![]() |
| Raksha Bandhan special Rakhi ki Thali |
अतः हम सब आज इस रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर यह संकल्प करते हैं कि जब तक हमारे शरीर में अपनी मां का पवित्र रक्त है हम कभी भी किसी स्त्री का अपमान नहीं करेंगे बल्की सभी तहे दिल से सम्मान करेंगे ।
क्योंकि पुरुष के पुरुषत्त्व की उत्पत्ति एक स्त्री से ही होती है ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
और इस बदलाव की सोच को समाज में स्थापित करने का कार्य हम सभी का कर्तव्य है ।
सभी भाईयों और बहनौं को रक्षा बन्धन कि बहुत-बहुत शुभकामनाऐं ।
...................धन्यवाद..............
Please share this post


Comments
Post a Comment